Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

10 किलो गांजा के साथ गांजा तस्कर युवती गिरफ्तार

  जगदलपुर । जिले के थाना नगरनार क्षेत्र अंर्तगत सीमाक्षेत्र धनपुंजी में जांच के दौरान ओडिसा से जगदलपुर बस में सवार होकर आ रही गांजा तस्कर यु...




 
जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार क्षेत्र अंर्तगत सीमाक्षेत्र धनपुंजी में जांच के दौरान ओडिसा से जगदलपुर बस में सवार होकर आ रही गांजा तस्कर युवती अनिशा शीषा निवासी सिमलीगुडा जिला कोरापुट उडीसा के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 50 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों अनिशा शीषा को गिरफ्तार थाना नगरनार में 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि अवैध गांजा की तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के साथ में महिला पुलिस अधिकारियों सहित टीम गठित कर कार्यवाही के लिए भेजा गया, छत्तीसगढ़-उडीसा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच किया जा रहा था, इसी दौरान एक बस को रोककर जांच में महिला को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनिशा शीषा निवासी सिमलीगुडा जिला कोरापुट उडीसा का होना बताया। जिसकी महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम गांजा बरामद कर किया गया।


No comments

राजनीति

//