Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

20 साल बाद सीए फाइनल में 640 अंक हासिल करने वाली राधिका देशभर में रही अव्वल

  अहमदाबाद/रायपुर।  सूरत की राधिका बेरीवाला सीए फाइनल में सबसे अधिक अंक हासिल कर देशभर में अव्वल रही। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इ...




 अहमदाबाद/रायपुर। सूरत की राधिका बेरीवाला सीए फाइनल में सबसे अधिक अंक हासिल कर देशभर में अव्वल रही। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने दिसंबर 2021 में सीए फाइनल की परीक्षा ली थी। गुरुवार शाम परिणाम जारी किया गया। राधिका ने 800 में से 640 अंक हासिल किए। सूरत में पिछले 20 साल में किसी विद्यार्थी के सीए फाइनल में 600 अंक नहीं आए। राधिका ने बताया कि वह तीन साल से मेहनत कर रही थी। डेढ़ साल ऑफलाइन पढ़ाई की। कोरोना के कारण बाकी डेढ़ साल ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई की। राधिका मूल रूप से राजस्थान में झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ की निवासी है। उसकी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, डिग्री और सीए की पढ़ाई सूरत में हुई।


No comments

राजनीति

//