बेंगलूरु/रायपुर। यूपी योद्धा ने सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में दबंग दिल्ली को 44-28 से हरा दिया। यूपी की जीत में प्रदीप नर...
बेंगलूरु/रायपुर। यूपी योद्धा ने सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में दबंग दिल्ली को 44-28 से हरा दिया। यूपी की जीत में प्रदीप नरवल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सर्वाधिक 14 अंक बनाए, जबकि सुरेंद्र गिल ने छह अंक हासिल किए। यूपी की इस सत्र में खेले 21 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 63 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। पटना 75 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
No comments