Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी माओवादी हुआ ढेर

दंतेवाड़ा / रायपुर। छत्तीशगढ़ कर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और डी आर जी को बड़ी सफलता मिली हैं ।मिली जानकारी के अनुसार शाम को ...





दंतेवाड़ा / रायपुर।
छत्तीशगढ़ कर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और डी आर जी को बड़ी सफलता मिली हैं ।मिली जानकारी के अनुसार शाम को मिली आसूचना के आधार पर बुरगुम क्षेत्र में माओवादियों के गतिविधियों और उनकी हलचल की जानकारी मिली, जिसके बाद एस पी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस और डी आर जी का संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन में सर्चिंग के दौरान फोर्स और माओवादियों कि बीच मुठभेड़ शुरू हो गई , इस मुठभेड़ में माओवादी खुद को कमज़ोर पड़ता देख जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए। माओवादियों के फरार होने के बाद जब जवानों ने एरिया कि सर्चिंग की तो वहा मलांगेर एरिया कमिटी का सदस्य उर्फ मिलिशिया कमांड इंचार्ज का शव बरामद हुआ , जिसकी पहचान अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी के रूप में हुई, जो बुरुगुम क्षेत्र का इंचार्ज था। इस मारे गए माओवादी पर कई अपराध दर्ज थे और सरकार द्वारा 5 लाख का और एसपी दंतेवाड़ा की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित था।माओवादी के शव के साथ एक 5 किलो का टिफिन बम, एक पिस्तौल , काली वर्दी आदि समान भी बरामद हुआ।

No comments

राजनीति

//