Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

6 लोगों से साढ़े 62 लीटर महुआ शराब बरामद

महासमुंद /  रायपुर । पुलिस टीम ने सरायपाली थानांतर्गत 6 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों से 62.5 लीटर महुआ श...




महासमुंद / रायपुर
पुलिस टीम ने सरायपाली थानांतर्गत 6 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों से 62.5 लीटर महुआ शराब और एक मोटर साइकिल जब्त की है। जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ रेड की कार्रवाई की। जिसमें ग्राम मोंहदा निवासी रीतलाल पटेल के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, ग्राम बालसी निवासी राजकुमार के कब्जे से पांच 5 लीटर देशी महुआ शराब जुमला 10 लीटर, ग्राम लंबर निवासी रतन सारथी के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर वाली जरीकेन में करीब 8 लीटर महुआ शराब, बिक्री रकम नकदी 150 रुपए, बालसी निवासी टिकेश्वर रात्रे के कब्जे से करीब 9.05 लीटर महुआ शराब, ग्राम लिमऊगुड़ा निवासी मोहन लाल निषाद, गणेश चौहान के संयुक्त कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर सीजी 06 जीक्यू 4312 बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत थाना सरायपाली में पृथक-पृथक अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक डोलामणि भोई, कौशिक चेलक, सुकलाल भोई, ललित पटेल, आरक्षक योगेंद्र बंजारे, अनंत गेंड्रे, हितेश डहरिया, रूपराम सिदार कमल जांगड़े, ओमप्रकाश टंडन शामिल रहे।

No comments

राजनीति

//