रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्र...
रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार कुछ ऐसा नहीं कर रही है जिससे आम लोगों मन में अपराध के प्रति भय खत्म हो जाए। अब तो हालत ये हो चला है कि अपराधी शादी-ब्याह में ही हमला कर हत्या जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश में अपनी वाहवाही करवाने में व्यस्त हैं और प्रदेश के मौनी गृह मंत्री बढ़ते अपराध पर कुछ भी कहने से बचते दिखते हैं। उन्होंने कहा कि एक वैवाहिक समारोह में सरेआम एक युवक की हत्या कर दी जाती है उसके बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उनके पुलिस केवल कार्यवाही के नाम पर बयानबाजी में करने में ही जुटी रहती है। जिस तरह से प्रदेश में 8 फरवरी को आजाद नगर थाने इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया जाता है तो वहीं 11 फरवरी को खमतराई इलाके में चाकूबाजी के मामलें में लहु लुहान हालात में एक युवक मौके पर बेहोश स्थिति में मिलता है। 12 फरवरी को रायपुर के पंडरी इलाके में 5 युवक पटाखे फोडऩे के मामूली विवाह पर हमला कर देते है। 12 फरवरी को गुढिय़ारी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया जाता है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस को लेकर अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। जिसके कारण ही राजधानी रायपुर सहित पूरा प्रदेश क्राइम कैपिटल में बदलता जा रहा है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह के हालात अपराध को लेकर प्रदेश में बनती जा रही है इससे शांति के द्वीप का प्रदेश छत्तीसगढ़ की छवि लगातार बिगड़ती जा रही है जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उनकी नीति जिम्मेदार हैं। पूरे देश में अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ कई मामलों में अव्वल है जो बेहद ही चिंताजनक है। पुलिस कर्मियों के हत्या के मामलें में पहले स्थान पर है। किशोरों द्वारा किए गए अपराध के मामलें में पहले स्थान पर। अनुसूचित जनजाति के नाबालिग बच्चों के दुष्कर्म के मामले में दूसरे स्थान पर, बच्चों के विरूध्द घटित अपराध के मामलें में तीसरे स्थान पर व हत्या के मामलें में पूरे देश में तीसरे स्थान, बलात्कार के मामलें में 6वें स्थान पर, अपहरण के मामलें में 7वें स्थान पर व महिलाओं में विरूध्द घटित अपराध के मामलें में 12वें स्थान पर हैं। यह सब बताता है कि प्रदेश की स्थिति कितनी चिंतनीय है जिसे लेकर प्रदेश सरकार की कोई चिंताए नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पुलिस का दुरुपयोग केवल राजनीतिक द्वेष व बदले के लिए कर रही है। प्रदेश में जिस तरह से चाकूबाजी हो रही है उसकी एक वजह ऑनलाईन माध्यम से चाकू की खरीदी करना है। अपराधी घटनाओं के बाद संघन जांच अभियान का नहीं चलना है। पुलिस के गश्त को लेकर आला अधिकारी का उदासीनता भी एक कारण है। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंच रही है इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर पुलिस के संयोजन का आभाव भी दिखता है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि अपराध के बढ़ते मामलें को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल ठोस कदम उठाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में भय का वातावरण समाप्त हो सके।
No comments