Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की हुई मौत

  कांकेर। जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ताज मज्जित चौक के पास बीती देर शाम करीब 06 बजे तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़त मे...

 

कांकेर।
जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ताज मज्जित चौक के पास बीती देर शाम करीब 06 बजे तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़त में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीवी -55 निवासी सपन दास ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भतीजा सुभाष दास उम्र 40 वर्ष पिता निखिल अपने घर पीवी 46 से मोटर सायकल क्रमाक सीजी 19 बीसी 2809 से पखांजूर बाजार की तरफ जा रहा था। शाम करीब 06 बजे वह ताज मज्जित चौक में एमआरएफ शोरूम के सामने पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी-19 बीसी 3240 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में सुभाष के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

No comments

राजनीति

//