रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों शाहबाज हुसैन, सानिध्य हरकत और सौरभ मजुमदार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू हुआ है। रणजी ट्रॉफी 2021—...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों शाहबाज हुसैन, सानिध्य हरकत और सौरभ मजुमदार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू हुआ है। रणजी ट्रॉफी 2021—22 एलीट ग्रुप एच में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच चार दिवसीय मैच शुरू हो गया है। गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में झारखंड की पहली पारी 169 रनों पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे।
No comments