Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हमारे बारे में

//

बहु की हत्या का प्रयास करने वाले कलयुगी सास एवं दादा ससुर गिरफ्तार

कवर्धा । पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दि...






कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे अपराध एंव   अपराधिक  गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे ग्राम मगरवाह निवासी पीडिता  नम्रता टंडन निवासी मगरवाह काफी दिनो से मायके नही गई थी दिनांक 16/02/22 को पीडिता अपने मायके जाना चाहती थी पीडिता के मायके जाने की बात को लेकर सास दुजा बाई और दादा ससुर खेलावन उर्फ खेलन टंडन ने आपत्ती किया इसी बात पर बहु और सास के मध्य मे कहा सुनी हुई और पीडिता की सास दुजा बाई टंडन,एवम दादा ससुर खेलावन टंडन दोनो एक राय होकर पीडिता को जान से मारने की नियत से पीडि़ता पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिये जिससे पीडिता के चेहरा ,दोनो हाथ, छाती, कमर ,पेट,पैर पुरी तरह जल गये है जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार हेतु निजी अस्पताल रायपुर मे भर्ती कराया गया है जंहा पीडिता जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है,पीडिता का मरणासन कथन रायपुर अस्पताल मे कार्यपालिक दण्डाधिकारी से कराया गया जिसमे पीडिता द्वारा उसकी सास और दादा ससुर द्वारा जान से मारने की नियत से मिट्टी तेल डाल कर आग लगाना बताने से थाना लोहारा मे अपराध क्रमांक 64/22 धारा 307,34 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया मामला की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपीयो के गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर तत्काल प्रकरण के आरोपियों को 1. दुजा बाई पति खेमु टंडन उम्र 40 साल 2. खेलावन उर्फ खेलन पिता बाहरा उम्र 62 वर्ष दोनो निवासी मगरवाह थाना स0 लोहारा को अपराध कायमी के एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया ,मामले की विवेचना जारी है ।

No comments

राजनीति

//